माँ बाप
माँ बाप की आँखो के तारे है हम
माँ बाप के जीवन मे सबसे प्यारे है हम
उंगली पकडकर बाप ने चलना सिखाया
सीने से लगाकर माँ ने खाना खिलाया
जब जब भी हम रोते वो बच्चा बन जाते
हमारी एक मुस्कान के आगे दर्द अपने भुल जाते
सपने तो माँ बाप ने भी देखे होगे हमारे
पुरे किऐ उन्होने पहले जो ख्वाब थे हमारे
बिन मांगे माँ बाप ने हमे सबकुछ दिया है
हसते गाते जो हमे इतना बडा कर दिया है
माँ बाप का हमारे जीवन मे सबसे बडा कर्ज है
तमाम उम्र उनको खुश रखना यही हमारा फर्ज है
माँ बाप से बडा मेरे लिऐ कोई नही है
वो अगर नही तो जिन्दगी कुछ भी नही है।
ᵞᴬᴬᴰᴼ ᴷᴬ ᴵᴰᴵᴼᵀ ᴮᴼˣ
Comments
Post a Comment